लखनऊ, 23 अप्रैल 2025:
यूपी में एक बार फिर 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। खास बात यह है कि झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात समेत सात जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा हटाए गए
सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पत्रकार हत्याकांड के खुलासे में देरी और पुलिस कार्रवाई को लेकर उठे सवालों के चलते यह कार्रवाई की गई है। सीतापुर की कमान बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को दी गई है।
पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय भी हटे
पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को उनके पद से हटाकर एसएसएफ का सेनानायक बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी कार्यशैली को लेकर शिकायतें थीं। अभिषेक यादव, जो अब तक प्रयागराज रेलवे में एसपी थे, को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
झांसी एसएसपी सुधा को मिला डीआईजी रेलवे का दायित्व
लंबे समय से तबादले की प्रतीक्षा कर रहीं झांसी की एसएसपी सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे नियुक्त किया गया है। यह प्रमोशन के बाद उनकी पहली पोस्टिंग है। एसपी फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) आलोक प्रियदर्शी को डीआईजी के पद पर प्रमोशन के बाद गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बनाया गया है।
प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज की जिम्मेदारी
लखनऊ में तैनात प्रशांत वर्मा को प्रयागराज रेलवे का नया एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रबल प्रताप सिंह और आरती सिंह को पहली बार एसपी की जिम्मेदारी
पीपीएस से आईपीएस बने प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक के तौर पर उनकी तेज-तर्रार छवि रही है। वहीं, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात आरती सिंह को फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) की कमान सौंपी गई है।
पलाश बंसल अब बांदा के एसपी
महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का नया एसपी बनाया गया है। बंसल को अलीगढ़ और अयोध्या में ट्रेनी आईपीएस के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए जाना जाता है।