
लखनऊ, 29 अप्रैल 2025:
लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव में सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना के शुरुआती नतीजों ने चुनावी उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। तीन प्रमुख पदों अध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नतीजे मंगलवार शाम तक घोषित कर दिए गए, जिनमें अध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार जायसवाल ने निर्णायक जीत दर्ज की।
अध्यक्ष पद पर रही कड़ी टक्कर
अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में अखिलेश कुमार जायसवाल ने 1334 मतों के साथ जीत का परचम फहराया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश शर्मा को 996 वोट मिले, जबकि आदेश कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 825 वोट प्राप्त हुए। यह मुकाबला शुरू से ही कड़ा रहा, लेकिन दोपहर बाद से जायसवाल ने बढ़त बनानी शुरू की जो अंत तक बरकरार रही।
महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित ‘हनी’ की बड़ी जीत
महामंत्री पद के लिए हुए पांच उम्मीदवारों के मुकाबले में अवनीश दीक्षित ‘हनी’ ने सबसे बड़ी बढ़त बनाते हुए 1364 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विष्णु मिश्रा (796 वोट) को 568 मतों से हराया। तीसरे स्थान पर ध्रुव कुमार सिंह रहे, जिन्हें 756 वोट प्राप्त हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाल विजयी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें प्रमोद पाल ने सबसे अधिक 550 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर एहतिशाम जाफर उर्फी को 456 वोट मिले, जबकि बृजेश सेंसर को 455 मतों से तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस पद पर मतों का अंतर बेहद कम रहा और मुकाबला आखिरी दौर तक रोमांचक बना रहा।
22 पदों के लिए मैदान में 128 उम्मीदवार
इस बार एसोसिएशन के कुल 3714 पंजीकृत मतदाताओं में से 3182 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 22 पदों के लिए 128 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई।
विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों जताई खुशी
तीन प्रमुख पदों के परिणाम शाम तक घोषित कर दिए गए, जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और मिठाइयाँ बांटीं। विजेताओं का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
बाकी पदों की मतगणना जारी
तीन शीर्ष पदों के परिणाम सामने आने के बाद अब शेष 19 पदों की मतगणना देर शाम तक जारी रही। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर डटे रहे और हर राउंड की जानकारी जुटाते रहे। इन पदों के परिणाम बुधवार को आने की संभावना है।
मुख्य चुनावी आंकड़े
कुल मतदाता : 3714
मतदान करने वाले : 3182
कुल पद : 22
कुल प्रत्याशी : 128