
लखनऊ, 30 अप्रैल 2025 :
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज बुधवार सुबह 11 बजे 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है, जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), गोमती नगर शाखा के 12वीं के छात्र सामर्थ द्विवेदी और प्रणव सूरी ने 99.75% अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर का गौरव प्राप्त किया। वहीं सेंट जोसेफ सीतापुर रोड ब्रांच की छात्रा जानवी तिवारी ने 99% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

CMS लखनऊ के कुल 8 छात्रों ने ISC बोर्ड में 99.75% अंक प्राप्त किए, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
प्रणव सूरी, सामर्थ द्विवेदी, आरुषि सिंह चौहान, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा, आशीष शुक्ला, त्वेशा गर्ग और वेदिका वास।
ISC की लोकल को-ऑर्डिनेटर माला मेहरा ने बताया कि पहले यह रिजल्ट 6 मई को जारी होने की संभावना थी, लेकिन मूल्यांकन प्रक्रिया तेजी से पूर्ण होने के चलते इसे पूर्व निर्धारित तिथि से पहले जारी कर दिया गया। बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हुई थीं, 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च 2025 तक चली थीं।
वे छात्र जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली दो विषयों तक की पुनः परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा, छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की री-वैल्यूएशन
इस वर्ष लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई सहित तीन जिलों में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 12वीं की परीक्षा में 10,733 छात्र, जबकि 10वीं की परीक्षा में 13,480 छात्र शामिल हुए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बड़ी गड़बड़ी या शिकायत की सूचना नहीं मिली, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रही।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:
1. बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर जाएं
2. ICSE या ISC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
4. स्क्रीन पर परिणाम देख सकते हैं व डाउनलोड भी कर सकते हैं
बोर्ड की ओर से इस बार कोई आधिकारिक मेरिट सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 1000 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी CMS लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन कर शहर और स्कूल का नाम रोशन किया है।







