आदित्य मिश्र
अमेठी,6 मई 2025:
यूपी के अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकड़गांव में देर रात दो बोलेरो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब कमरौली से आई एक बारात में लोग सड़क पर नाच-गा रहे थे। इसी दौरान रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो बारातियों को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई।
मृतकों की पहचान भवानी प्रसाद गुप्ता और राम सजीवन के रूप में हुई है। घायलों में राजू, अरमान, सपना, गंगाराम, तेजभान समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को 200 बेड के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की है।