National

भारत के बदले से बौखलाया पाकिस्तान, एलओसी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला व बच्चों समेत 7 की मौत

पुंछ, 7 मई 2025:
भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने मंगलवार रात से नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। तोपों और मोर्टार से की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि 38 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ जिला रहा, जहां सभी सात नागरिकों की मौत हुई। बारामूला जिले के उरी सेक्टर में 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि राजौरी जिले में भी तीन लोग जख्मी बताए गए हैं। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए दर्जनों गांवों को निशाना बनाया गया।

इस घटनाक्रम पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें और उनके लिए भोजन, दवाइयां, रहने और परिवहन की उचित व्यवस्था करें। एलजी ने कहा, “हर नागरिक की सुरक्षा हमारा दायित्व है और हम हर हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के कुल 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया। इनमें जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 ठिकाने शामिल थे। यह कार्रवाई भारतीय सेना के संयुक्त अभियान के तहत की गई थी।

इससे नाराज होकर पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर कई क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है और सेना व प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button