
आदित्य मिश्र
अमेठी, 16 मई 2025
यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में एक युवती ने बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त उसके घर पर लड़के वाले शादी की तारीख तय करने आये थे इसी दौरान छोटी बहन ने शव देखा तो हड़कंप मच गया।
सात मई को हुई थी सगाई की रस्म
मामला जामो थाना क्षेत्र के दुलापुर गांव का है। यहां रहने वाले रामप्रसाद ने अपनी बड़ी बेटी गुंजन का रिश्ता वारिसगंज टांडा निवासी राजकुमार के साथ तय किया था। बीए कर चुकी गुंजन की सगाई गत सात मई को हुई थी। शुक्रवार को राजकुमार के पिता सत्यनारायण व कुछ अन्य लोग घर आये थे। दोनों पक्ष के लोग बैठकर शादी की तारीख के बारे में चर्चा कर रहे थे। चाय नाश्ता चल रहा था।
टमाटर लाने के बहाने निकली, बाग में मिला शव
इसी दौरान रामप्रसाद की बेटी गुंजन टमाटर लाने की बात कहते हुए घर से बाहर निकल गई। थोड़ी देर बाद छोटी बेटी स्कूल से घर आई और वो शौच के लिए बाहर निकली तो उसने बाग में बहन गुंजन का शव पेड़ से लटका देखा।
प्रेम प्रसंग की आशंका, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना पर जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।