कानपुर,17 मई 2025:
कानपुर चिड़ियाघर में शेर व मोर की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू कन्फर्म हो गया है। इसको लेकर अफसर अलर्ट हो गए हैं। इसके तहत बाड़ों का सेनिटाइजेशन तेज कर दिया गया है वहीं जानवरों को दिये जाने वाले भोजन की निगरानी बढ़ा दी गई है।
गोरखपुर से लाए गए थे शेर व मोर
बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर में दम तोड़ने वाले बब्बर शेर (पटौदी) और मोर को गोरखपुर से लाया गया था। इनकी मौत से पूर्व बर्ड फ्लू के लक्षण दिखे थे इसलिए एहतियातन कई जिलों में चिड़ियाघरों को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। दोनों की मौत का असली कारण जानने के लिए सैम्पल भोपाल स्थित लैब भेजे गए थे।
भोपाल लैब से आई जांच रिपोर्ट के बाद सतर्कता बढ़ी
भोपाल लैब से जांच रिपोर्ट आ गई है। शेर व मोर दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसे देखते हुए चिड़ियाघर में सतर्कता बढ़ाकर जानवरों के बाड़ों का सेनिटाइजेशन तेज कर दिया गया है। लखनऊ से आई वन्य जीव चिकित्सकों की टीम ने बाड़ों का निरीक्षण किया। चिड़ियाघर में स्टॉफ के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।
जानवरों को दिया जा रहा इम्युनिटी बूस्टर
जानवरों और पक्षियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विशेष खुराक दी जा रही है। चिकित्सक इस बात पर भी नजर रख रहे है कि किसी जानवर में बर्ड फ्लू के लक्षण तो नहीं हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं। अगर कहीं पर मृत पक्षी मिलने की सूचना मिलती है तो उसे कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।