प्रयागराज, 19 मई 2025:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (कक्षा 10) की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र परीक्षार्थी 10 जून 2025 तक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हाईस्कूल के लिए पात्रता और फीस
हाईस्कूल के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत अपने अनुत्तीर्ण एक विषय में और कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत अनुत्तीर्ण दो विषयों में से किसी एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा शुल्क ₹256 निर्धारित किया गया है।
इंटरमीडिएट के लिए पात्रता और फीस:
मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग : परीक्षार्थी किसी एक विषय में कंपार्टमेंट दे सकते हैं।
कृषि वर्ग : भाग-1 या भाग-2 में निर्धारित किसी एक प्रश्नपत्र में।
व्यावसायिक वर्ग : ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में।
इस वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹306 है।
परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होगा
परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा और चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को 13 जून 2025 तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।