हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 मई, गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को भी वर्चुअल संबोधित करेंगे। यह रेलवे स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चुना गया था, जिसके तहत 11.18 करोड़ रुपये की लागत से इसका कायाकल्प किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने इस आयोजन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भविष्य की आवश्यकताओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त किया गया है।
रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक स्टेशन भवन का निर्माण स्थानीय वास्तुकला और सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। स्टेशन की बाहरी दीवारों और सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जो यात्रियों के बीच खासा आकर्षण बनी हुई है।
सर्कुलेटिंग एरिया में बाउंड्री वॉल, ड्रेनेज, सड़क और पार्किंग का कार्य पूरा हो चुका है। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैम्प, समुचित पार्किंग, सुविधायुक्त प्रसाधन और टिकट काउंटर जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
स्टेशन पर आधुनिक प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज और अत्याधुनिक शौचालय भी यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के साथ ही यह स्टेशन आधुनिक भारत की रेल संरचना का एक नया प्रतीक बनेगा।