
अनमोल शर्मा
मेरठ, 27 मई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में गली से गुजर रही पर्दानशीं युवती से अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा। दुस्साहस करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में गलती हो गई सर अब बिल्कुल नहीं होगी। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
तंग गली में निकलते समय बुर्का से ढंके चेहरे पर किया था किस
बता दें कि मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट इलाके से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि एक तंग गली से लोग आ जा रहे हैं। इसी दौरान बुर्का पहने एक युवती निकलती है तभी उधर से गुजर रहा स्कूटी सवार युवक लगभग उसका स्कूटी उसके करीब ऐसे ले जाता है कि युवती को रुकना पड़ता है युवक बुर्के से ढके उसके चेहरे को किस कर आगे बढ़ जाता है। युवक की इस हरकत पर असहाय युवती गुस्से से भर जाती है और उस पर गालियों की बौछार कर देती है।
वीडियो वायरल हुआ तो कुछ घण्टे में हुई युवक की गिरफ्तारी
सीसीटीवी में कैद हुआ ये नजारा वीडियो के रूप में वायरल हुआ। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि कैमरे में दिख रही जगह की पहचान लिसाड़ीगेट क्षेत्र के अहमद नगर की हुई। पुलिस ने अपने नेटवर्क के सहारे चंद घण्टों में ही उस युवक को भी खोज निकाला। पकड़े गए युवक का नाम सोहेल बताया गया। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक जरा सी कुटाई के बाद ही रिरियाने लगा। उसने कहा ‘सर गलती हो गई अब कभी नहीं होगी’। पुलिस ने सोहेल को केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।