Ho Halla SpecialNational

रतन टाटा की कंपनी बर्बादी के कगार पर है?

मुंबई , 12 सितंबर 2024 

दिग्गज परोपकारी उद्योगति और टाटा संस के मानद चेयरमैन का टाटा ग्रुप भारत के सबसे बड़े औद्योगिक कंपनियों के ग्रुप्स में से एक है. एक वक्त ऐसा भी था, जबकि रतन टाटा के नेतृत्व में चलने वाला टाटा ग्रुप अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन, बुधवार को टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स को शेयर बाजार की बड़ी गिरावट में सिर्फ 6 घंटे के दौरान करीब 21881 करोड़ का नुकसान हो गया. टाटा मोटर्स को यह नुकसान उसके मार्केट कैप में आई गिरावट से हुआ है. बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5.74% तक गिर गया था

शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट

आम तौर पर सप्ताह के पांच कारोबारी सत्र में शेयर बाजार रोजाना सुबह सवा नौ बजे खुल जाता है और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बंद हो जाता है. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांक बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में जोरदार गिरावट आ गई थी. सुबह सवा नौ बजे बाजार का कामकाज शुरू होते ही सेंसेक्स 111.85 अंक गिरकर 81,809.44 अंक खुला और सवा तीन बजे 398.13 अंक या 0.49% की जोरदार गिरावट के साथ 81,523.16 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 39.2 अंक टूटकर 25,001.90 अंक पर खुला और 122.65 अंक या 0.49% फिसलकर 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था.

बीएसई और एनएसई में शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 21,881.23 करोड़ रुपये घटकर 3,59,227.59 करोड़ रुपये रह गया. ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में पिछले नौ दिनों से गिरावट जारी है, जो 12.82% तक लुढ़क गई है. इस हिसाब से देखेंगे, तो सिर्फ 6 घंटे में टाटा मोटर्स को 21,881.23 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button