
पटना:राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दो युवकों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही बिक्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से पुलिस को गोली के 9 से 10 खोखे भी बरामद हुए हैं। बाइक पास में ही खड़ी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने पीछा कर गोली मारी या युवकों को सुनसान स्थान पर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार शवों के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे मृतकों की शिनाख्त में अब तक मुश्किल हो रही है। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या देर रात की गई प्रतीत होती है। अपाचे बाइक काली-लाल रंग की है और उसका नंबर भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे मृतकों की पहचान में मदद मिल सकती है।
बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों शव सड़क के किनारे खून से सने पड़े थे और गोली लगने के स्पष्ट निशान थे। मामला आपसी रंजिश से भी जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
पटना में इस तरह की वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे, जिन्होंने राजधानी के पास दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।






