
जयपुर, 17 जून 2025 –
उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान की अंतिम यात्रा मंगलवार को जयपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली गई। इस दौरान उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान वर्दी में शामिल हुईं और नम आंखों से अपने पति को अंतिम विदाई दी।
राजवीर सिंह पिछले साल अक्टूबर में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे और हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर काम कर रहे थे। हादसे के वक्त वह केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे थे। हादसे में कुल सात लोगों की जान गई, जिनमें राजवीर भी शामिल थे। राजवीर ने भारतीय सेना में 15 वर्षों तक सेवा दी थी और उन्हें विभिन्न मिशनों में उड़ान का लंबा अनुभव था।
अंतिम यात्रा में दीपिका चौहान अपने पति की तस्वीर को हाथों में लिए हुईं दिखीं। उनकी आंखों में आंसू थे, पर चेहरे पर साहस और दृढ़ता साफ झलक रही थी। चार महीने पहले ही दीपिका ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, ऐसे में यह क्षति और भी पीड़ादायक है।
राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अंतिम यात्रा में भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “राजवीर एक वीर सैनिक थे। इतनी कम उम्र में उन्होंने देश और परिवार के लिए बहुत कुछ किया। मैं उन्हें नमन करता हूं। उनकी पत्नी और परिवार का साहस अद्वितीय है।”
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।
राजवीर की शहादत न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका समर्पण, सेवा और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।