इंदौर, 19 जून 2025:
बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी राजा पर हमला होते ही क्राइम सीन से भाग गई थी और तभी लौटी जब यह तय हो गया कि राजा की मौत हो चुकी है। इस रहस्य से पुलिस की जांच में एक नया मोड़ आ गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 मई को जब राजा पर पहली बार कुल्हाड़ी से हमला हुआ और वह दर्द से तड़पने लगा, तो सोनम घबरा गई और मौके से फरार हो गई। खून देखकर वह चीख पड़ी और बाहर निकल गई। इसी दौरान राजा पर अन्य हमलावर—विशाल उर्फ विक्की सहित—लगातार वार करते रहे। जब यह स्पष्ट हो गया कि राजा की मौत हो चुकी है, तब सोनम वापस लौटी।
इस हत्याकांड में अब तक पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें सोनम भी शामिल है। वह वर्तमान में 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है और जेल में बेहद बेचैन बताई जा रही है। पुलिस ने उस पर 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी हुई है।
शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को सोनम के घर और क्राइम सीन पर जाकर दोबारा घटनाक्रम की जांच की। क्राइम सीन को रिक्रिएट कर यह भी पता चला कि हत्या में दो हथियारों का उपयोग किया गया था। एएसपी विवेक सियेम के अनुसार, सोनम ने अपराध स्वीकार कर लिया है और वह कहां खड़ी थी, क्या भूमिका निभा रही थी, यह सब स्पष्ट हो गया है।
पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस मामले में कोई भी कड़ी अधूरी न रह जाए। बताया जा रहा है कि यह पूरी साजिश पूर्व नियोजित थी, जिसमें सोनम की भूमिका केवल उकसावे तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह घटना का हिस्सा भी बनी।
इस केस को “ऑपरेशन हनीमून” नाम दिया गया है, क्योंकि हत्याकांड का घटनाक्रम सोनम और राजा के कथित हनीमून के दौरान ही सामने आया।