
देहरादून, 28 जून 2025:
उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक विकास अभियान “मानसखण्ड मंदिर माला मिशन” की प्रगति की आज सचिव पर्यटन एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल ने समीक्षा की। बैठक में परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, निर्माण की गुणवत्ता, सौंदर्यीकरण एवं समयबद्ध पूर्णता पर विशेष जोर दिया गया।
इस मिशन के तहत कैंचीधाम, नैनीदेवी मंदिर, पाताल रूद्रेश्वर, पाताल भुवनेश्वर, हाटकालिका मंदिर समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में डॉर्मिटरी, शौचालय, पुल मरम्मत, विद्युतीकरण, भवन निर्माण, पार्किंग आदि विकास कार्य चर रहे हैं। पर्यटन सचिव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में पारंपरिक पहाड़ी शैली तथा स्थानीय पत्थर और कंक्रीट का उपयोग किया जाए, जिससे न केवल क्षेत्रीय संस्कृति संरक्षित हो, बल्कि युवा वर्ग को भी पहाड़ी विरासत से जोड़ा जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी डिजाइन स्थानीय सौंदर्यबोध, पर्यावरणीय संतुलन और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाएं। लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए तृतीय-पक्ष द्वारा गुणवत्ता निगरानी के निर्देश भी दिए गए।
पर्यटन सचिव ने मंदिर परिसरों में कोबल स्टोन पाथवे के माध्यम से आगंतुकों की आवाजाही को बेहतर और सुगम बनाने के लिए पथ परिवर्तन कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रूहेला, बीएल राणा, निदेशक अवस्थापना, संयुक्त निदेशक पर्यटन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।