
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 जुलाई 2025:
यूपी में वाराणसी के दो थानों की संयुक्त टीम ने चेन-स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अलगू चौहान को बसंता कॉलेज के पास मुठभेड़ में धर दबोचा। उसके पास लूटा गया मंगलसूत्र व एक तमंचा भी मिला है।
पुलिस को इनपुट मिला था कि मंगलसूत्र और चेन लूटने की घटनाओं में शामिल बदमाश अलगू चौहान इलाके में सक्रिय है। आदमपुर और कोतवाली थानों की संयुक्त टीम ने बसंता कॉलेज के पास बदमाश को घेर लिया लेकिन, पुलिस को देखते ही अलगू ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अलगू के पैर में लगी, जिससे वह भागने की कोशिश में मुंह के बल गिर पड़ा।
तलाशी में उसके पास से एक तमंचा, लूटा गया मंगलसूत्र और अन्य सामान बरामद हुआ है। घायल हालत में अलगू को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी सरवणन टी. ने मौके का जायजा लिया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि अलगू चौहान लंबे समय से वांछित था। उसके खिलाफ आदमपुर और कोतवाली थानों में कई मामले दर्ज हैं।






