
वाराणसी, 8 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में पूरी सम्पत्ति पर कब्जा करने के लालच में अंधे बेटे ने पिता व बहन की हत्या कर दी। रॉड व सिलबट्टे से तब तक उन्हें कूचता रहा जब तक उनकी जान नहीं चली गई। चीखें सुनकर सतर्क हुए पड़ोसियों से खबर पाकर आई पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
वारदात कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह हुई। यहां 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूप चंद्र भारद्वाज बेटे राजेश और बहू के साथ रहते थे। उन्होंने अपनी बेटी शिवकुमारी की शादी जलालाबाद निवासी एक युवक से की थी। पिता रूप कुमार ने कुछ दिन पूर्व शिवकुमारी के नाम कुछ जमीन कर दी थी। इसी बात का विरोध बेटे व बहू ने किया था।
शिवकुमारी कुछ दिन पूर्व ही मायके अपने पिता के पास आई थी। जमीन उसके नाम किये जाने पर पहले से ही नाराज चल रहे राजेश फिर से पिता के साथ झगड़ा करने लगा। बहन शिवकुमारी बीच में बोली तो राजेश और भड़क गया। इसके बाद उसने सिलबट्टे और लोहे के रॉड से एक के बाद एक कई वार किए। उग्र राजेश बारी बारी से पिता और बहन शिवकुमारी पर तब तक वार करता रहा जब तक दोनों की जान नहीं चली गई।
इस दौरान शोर शराबा होने पर पड़ोसियों को भी अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू और कैंट एसीपी नितिन तनेजा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा भी पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।