National

आलिया भट्ट से 77 लाख की ठगी, बेंगलुरु से गिरफ्तार हुई पूर्व मैनेजर

मुंबई, 9 जुलाई 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से जुड़े 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जुहू पुलिस ने उनकी पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अभिनेत्री की मां सोनी राजदान द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है।

जानकारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच की गई थी। इस दौरान वेदिका शेट्टी आलिया भट्ट की मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी भूमिका का गलत फायदा उठाया और नकली दस्तावेज तैयार करके आलिया से साइन करवाए। ये दस्तावेज यात्रा, मीटिंग्स और अन्य खर्चों से जुड़े दिखाए गए थे।

वेदिका ने कथित तौर पर नकली इनवॉइस बनाकर आलिया से साइन करवाए और फिर उन इनवॉइस को अपने किसी जानकार के जरिए खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। इसके लिए उसने ऑनलाइन इमेजिंग टूल्स का सहारा लिया।

सोनी राजदान ने 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है।

वेदिका प्रकाश शेट्टी मुंबई के मरोळ स्थित एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहती हैं और पहले भी कई कलाकारों की मैनेजर रह चुकी हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह वित्तीय मामलों में आलिया की सिग्नेचर का दुरुपयोग कर रही थीं।

वर्तमान में वेदिका को 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। यह मामला बॉलीवुड में भरोसे और पेशेवर संबंधों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। वहीं, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे फ्रॉड का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button