Uttar Pradesh

पीएम व सीएम को अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल… हिंदू संगठन का विरोध, केस दर्ज

अनमोल शर्मा

मेरठ, 11 जुलाई 2025:

यूपी के मेरठ जिले एक युवक ने पीएम और सीएम योगी को अपशब्द बोलते हुए एक वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस में पोस्ट कर दिया। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने विरोध जताया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं। आरोपी की पहचान के बाद गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले इरशाद खान ने एक आपत्तिजनक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर लगाया। इस वीडियो में इरशाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्रभाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर रहा है। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के सचिन सिरोही ने इसकी शिकायत थाना भावनपुर में की।

पुलिस ने इस मामले में इरशाद खान के खिलाफ भावनपुर थाने में धारा 352 और 353 बीएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इरशाद भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद का रहने वाला है जिसकी तलाश की जा रही है। सचिन सिरोही का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ये हरकत माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button