
लखनऊ, 12 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी स्थित आलमबाग व मानकनगर पुलिस की टीम ने 9 दिन पूर्व चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर 57 मुकदमे दर्ज हैं और 8 मामलों में उसे सजा भी मिली है।
बता दें कि आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के छोटा बारा क्षेत्र में रहने वाली महिला मीरा कटियार के साथ गत 3 जुलाई को चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। इसी खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि बदमाश चेन बेचने की फिराक में है। मानकनगर पुलिस के साथ आलमबाग पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर ली।
बीती रात टुनटुनिया फाटक से लंगड़ा फाटक जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई। रुकने के बजाय भागने की कोशिश में बाइक सवार गिर गया और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई। गोली उसके पैर में लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सत्येंद्र उर्फ कालिया है। पारा क्षेत्र निवासी सत्येंद्र पर 57 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 8 मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है। पड़ोसी जिले बाराबंकी की पुलिस ने उस पर गैंगस्टर भी लगाया था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व बाइक के साथ लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है।






