
लंदन, 17 जुलाई 2025
भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में खेले जा रहे अंडर-19 वनडे सीरीज में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो क्रिकेट इतिहास में अनोखा बन गया है। उन्होंने 72 घंटों के भीतर दो अलग-अलग मैचों में स्ट्राइक रेट के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
वैभव, जिन्होंने IPL 2025 में 35 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, अब अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की U19 ODI सीरीज में उन्होंने तीसरे और चौथे वनडे में लगातार दो हैरतअंगेज पारियां खेलीं।
2 जुलाई को खेले गए तीसरे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने महज 31 गेंदों में 86 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके जड़े और 277.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। यह कम से कम 25 गेंदों की किसी भी U19 वनडे इनिंग में सबसे तेज स्ट्राइक रेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इसके बाद चौथे वनडे में, जो अगले 72 घंटों में खेला गया, वैभव ने 78 गेंदों में 143 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 13 चौके लगाए और 183.33 की स्ट्राइक रेट हासिल की, जो किसी भी 50+ गेंदों की U19 इनिंग में अब तक की सबसे तेज स्ट्राइक रेट है।
इन्हीं पारियों की बदौलत वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच मैचों में 29 छक्के भी जड़े हैं, जो किसी भी U19 सीरीज में सर्वाधिक हैं।
वैभव का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक झलक देता है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने उन्हें सिर्फ युवा क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक उभरता सितारा बना दिया है।