Uttar Pradesh

लखनऊ ने स्वच्छता में बनाया नया कीर्तिमान, व्यापारियों ने किया महापौर का सम्मान

लखनऊ, 19 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में देशभर में तीसरा स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस गौरवशाली उपलब्धि पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। शहर को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले इस सम्मान का श्रेय महापौर सुषमा खर्कवाल और तत्कालीन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को दिया जा रहा है, जिनके नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया।

देश की राष्ट्रपति द्वारा महापौर और पूर्व नगर आयुक्त को सम्मानित किए जाने पर शहर भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

व्यापारियों ने इस उपलब्धि को लखनऊ के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ग्रीन और क्लीन लखनऊ का यह पुरस्कार पूरे शहरवासियों के लिए सम्मान की बात है।
व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वे एकजुट होकर लखनऊ को आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने अन्य व्यापारिक संगठनों से भी अपील की कि वे इस अभियान में भागीदार बनें और शहर को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर बनाने में सहयोग करें।

इस मौके पर मंडल के महामंत्री अनिल बजाज, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, पुनीत लाल चंदानी, दीपक लोगानी और घनश्याम दास सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि अगली बार लखनऊवासियों को यह कहने का गर्व हो:
“मुस्कुराइए, आप और हम लखनऊ में हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button