आदित्य मिश्र
अमेठी, 21 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले में सावन में शिवभक्ति की धूम दिखाई दे रही है। शिवालयों में भारी भीड़ के साथ जामो स्थित बूढ़े बाबा शंकर मंदिर में हजारों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। मान्यता है कि इस शिवलिंग की स्थापना जामवंत ने की थी और यहां लगातार पांच सोमवार जलाभिषेक करने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़िया बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जामो कस्बे में स्थित प्रसिद्ध बूढ़े बाबा शंकर मंदिर पर भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। पूरे जामो कस्बे में इसका एक अलौकिक महत्व है। सावन के अलावा अन्य महीनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने बूढ़े बाबा शंकर मंदिर आते हैं।
इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां लगातार पांच सोमवार जलाभिषेक करने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। मंदिर की स्थापना जामवंत ने की थी। कई बार इस मंदिर पर आक्रांताओं ने हमला भी किया लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। शिवलिंग अगर खंडित भी हो जाता है तो फिर से वह अपना पुराना स्वरूप ले लेता है।