
अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में कैंट विधानसभा क्षेत्र के सपा नेताओं ने हाईवे से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए शिविर लगाया। विधायक शाहिद मंजूर ने यात्रियों की सेवा कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हीं के प्रोग्राम में बिजली भाग रही है तो उन्हें समीक्षा करनी चाहिए।
कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस शिविर में विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि हम सपा के लोग एकता व सौहार्द में यकीन रखते है। ये शिविर इसी का प्रतीक है। उन्होंने हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों को खानपान की सामग्री देकर उनकी सेवा की। विधायक ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के वायरल वीडियो पर कहा कि जनता नारों और जुमलों से संतुष्ट नहीं होने वाली। जब उनसे पूछा जा रहा है कि मंत्री जी सिर्फ 3 घण्टे बिजली आ रही है तो वो 3 ही शब्द बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि बिजली का काम जय श्री राम और बजरंगबली से हो रहा तो बिजली की क्या आवश्यकता है। मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली चली गई। मंत्री को सोचना और समीक्षा करनी चाहिए कि बिजली उनके कार्यक्रम से भाग रही है तो कहां टिकेगी।