
लखनऊ, 29 जुलाई 2025:
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ परिसर में आज अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यह प्रक्रिया शाम तक चलेगी। इसमें 4415 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विभिन्न पदों के 135 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
22 पदों के लिए मैदान में 135 प्रत्याशी
वरिष्ठ अधिवक्ता एचजेएस परिहार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जा रहा है। उनके मुताबिक अध्यक्ष, महासचिव सहित 22 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए 5 और महासचिव पद के लिए 9 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है।
हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। इसमें एचजेएस परिहार के अलावा एससी कशिश, डॉ. दीप्ति त्रिपाठी, शरद पाठक और अमित जायसवाल को शामिल किया गया है।
मतदान के बाद 30 जुलाई को मतगणना की जाएगी, जबकि 31 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर बार परिसर में मंगलवार सुबह से ही वकीलों में खासा उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने पैनलों के लिए अधिवक्ताओं को बूथ तक लाने में सक्रिय दिखे। चुनाव को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए हाईकोर्ट परिसर में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं।