
आगरा, 2 जुलाई 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को आगरा दौरे पर रहेंगे। वे आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पर्यटन, सेतु निगम और मेट्रो परियोजनाओं सहित विभिन्न विभागों की मंडलीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने तेज कर दी हैं। एडीए अधिकारी अटलपुरम योजना की लॉन्चिंग की व्यवस्थाओं में जुटे हैं।
अटलपुरम टाउनशिप योजना ककुआ-भांडई क्षेत्र में ग्वालियर रोड पर लगभग 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है। यह योजना तीन चरणों में विकसित होगी। इसे लेकर लंबे समय से लखनऊ में उच्चस्तरीय अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही थी।
इधर, लगातार बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एयरपोर्ट से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक के मार्ग पर जलभराव की पुरानी समस्या है। मुख्यमंत्री का काफिला इसी मार्ग से गुजरने की संभावना है। इसके मद्देनजर नगर निगम ने जलनिकासी और मार्ग सुधार के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।






