Uttar Pradesh

खाकी वर्दी पहनी, फर्जी पहचान पत्र बना करने लगा वसूली… नकली दरोगा को असली पुलिस ने दबोचा

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 5 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी के नेहरू मार्केट में एक व्यक्ति को खुद को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का दरोगा बताकर दुकानदारों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अमृत रंजन निवासी बिहिया गांव, भोजपुर, बिहार के रूप में हुई है। वह नकली पिस्टल, फर्जी पहचान पत्र और पुलिस जैसी वर्दी पहनकर दुकानदारों को धमकाता था। खुद को RPF के खुफिया शाखा का अधिकारी बताता था।

घटना का खुलासा मंगलवार को उस समय हुआ जब सिगरा पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस ने नेहरू मार्केट में एक युवक को टी-शर्ट, जींस और पुलिस बूट में संदिग्ध रूप से घूमते और दुकानदारों को डराते देखा। युवक की कमर में टंगी पिस्टल ने असली पुलिस का ध्यान खींचा। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने लखनऊ मंडल का RPF का पहचान पत्र दिखाया। संदेह पर सख्ती से पूछताछ के बाद उसने कबूल कर लिया कि वह RPF अधिकारी नहीं है, बल्कि आम नागरिक है।

पुलिस ने आरोपी के पास से नकली पिस्टल, फर्जी RPF दरोगा का आईडी कार्ड, पुलिस जैसी वर्दी और बूट जब्त किए हैं। पूछताछ में अमृत रंजन ने स्वीकार किया कि वह दुकानदारों को धमकाकर उनसे पैसा ऐंठ रहा था। सिगरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर RPF को सूचित कर दिया है। RPF अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र, पिस्टल और अन्य पुलिस सामग्री कहां से और कैसे हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button