
नई दिल्ली | 6 अगस्त 2025
टेस्ला भारत में अपने नेटवर्क को तेजी से विस्तार दे रही है। हाल ही में कंपनी ने मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर और चार्जिंग स्टेशन खोला था, और अब कंपनी देश की राजधानी दिल्ली में अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला 11 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में नया एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने उद्घाटन के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, टेस्ला की ओर से आधिकारिक रूप से उद्घाटन की तारीख या स्थान की पुष्टि नहीं की गई है। कुछ दिन पहले यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर उत्सव टेकी ने निर्माणाधीन शोरूम की तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें शोरूम के अंदर सफेद इंटीरियर और कांच के दरवाजे साफ नजर आ रहे थे।
टेस्ला ने हाल ही में भारतीय बाजार में Model Y को लॉन्च किया है, जो दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: RWD (60kWh) और RWD (75kWh)। 60kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। वहीं 75kWh वेरिएंट की रेंज 622 किलोमीटर तक है और इसकी कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी के अनुसार, Model Y की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होगी, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की डिलीवरी चौथी तिमाही से आरंभ हो सकती है। दिल्ली में शोरूम खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक कार बाजार को नई गति मिलने की उम्मीद है।






