
लखनऊ, 7 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बंद प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अवैध रूप से PDA पाठशाला चलाए जाने का मामला सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। बक्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र के उमरभारी प्राथमिक विद्यालय में इस कथित अवैध गतिविधि के संबंध में सपा की नेत्री पूजा शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक कम नामांकन के चलते उमरभारी विद्यालय को बढ़ौली के स्कूल में मर्ज कर दिया गया था। जुलाई से यह विद्यालय बंद है। प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा का आरोप है कि 31 जुलाई को कुछ लोगों ने जबरन स्कूल का ताला तोड़कर परिसर में प्रवेश किया और अवैध रूप से पाठशाला शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर सपा नेत्री पूजा शुक्ला का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह कक्षा में बच्चों को पढ़ाती नजर आ रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पाठशाला के संचालन के लिए किसी भी तरह की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने तत्काल विद्यालय परिसर को दोबारा बंद करवा दिया। सैरपुर थाने में पूजा शुक्ला और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है।