Uttar Pradesh

गीडा की छात्राओं ने बनाया हाई-टेक ‘आर्मी छाता गन’, आतंकियों पर बरसाएगी गोलियां

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 14 अगस्त 2025 :

गोरखपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (गीडा) की छात्राओं ने “हाई-टेक आर्मी छाता गन” तैयार किया है। इस खास गन में एक दफा में 4 से 6 गोलियां लोड की जा सकती हैं। यह छाता छिपे हुए आतंकियों को टारगेट करने में कारगर साबित होगा।

गीडा में बीसीए सेकंड ईयर की प्रिया सिंह, मुस्कान यादव और स्वेता दुबे ने इस आर्मी छाता गन का आविष्कार किया है। प्रिया सिंह ने बताया कि इस छाते को भविष्य में बुलेटप्रूफ बनाने की योजना है, ताकि दुश्मन की गोलियों से जवानों की और अधिक सुरक्षा हो सके। इसमें लगे लेंस की मदद से जवान पीछे से भी दुश्मन को टारगेट कर सकेंगे और छाते के अंदर से फायर कर पाएंगे।

मुस्कान यादव ने बताया कि छाते के हैंडल में इलेक्ट्रिक गन ट्रिगर लगा है, जिससे ट्रिगर बटन दबाकर आसानी से फायर किया जा सकता है। साथ ही, इसमें एक कैमरा भी फिट है, जिससे दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकती है। स्वेता दुबे के अनुसार, इस हाई-टेक आर्मी छाते को तैयार करने में लगभग 40,000 का खर्च आया है और इसे बनाने में लगभग 2 महीने का समय लगा। इसकी लंबाई लगभग 2 फीट है और इसमें कार्बन फाइबर, स्टील 9 मिमी मेटल बैरल, स्विच, कैमरा और हीटिंग ट्रिगर जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है।

आईटीएम संस्थान के निदेशक डॉ. एन.के. सिंह व अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया और संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित सभी संकाय सदस्यों ने छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button