
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में आप पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद के मौत पर सियासत गरमा गई है ।पार्टी के नेताओं ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान घटना की निंदा कर पुलिस के रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया गया। मीडिया से मुखातिब होकर पार्टी नेताओं ने कहा कि अगर 48 घण्टे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।
पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रेस क्लब पहुंचे आप पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी राजेश यादव ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आप नेता कुंज बिहारी निषाद को उधारी का पैसा मांगने पर मारपीट कर घायल किया गया था। इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। घटना का आरोपी सूबे के मुख्यमंत्री के क्षेत्र का रहने वाला है शायद पुलिस इसीलिए उस पर हाथ नहीं डाल रही है।
परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर व हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनकी मांगें जायज थीं और गुस्सा भी। मौत के बाद पुलिस ने घर के सदस्यों व मृतक की पत्नी के साथ बर्बरता दिखाकर घर के लोगो के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। अब 48 घंटे का हम समय जिला प्रशासन को दे रहे है अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।






