अनमोल शर्मा
मेरठ, 2 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले की टीपीनगर थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गाजियाबाद निवासी इस गैंगस्टर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
बताया गया कि टीपीनगर पुलिस को कई मुकदमों में वांछित सुदामापुरी, थाना विजयनगर गाजियाबाद के रहने वाले निसार के बारे में क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था। इसी के बाद सिटी रेलवे स्टेशन की ओर रेलवे लाइन के किनारे जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और मुठभेड़ की स्थिति बन गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सात माह पूर्व थाना टीपीनगर में निसार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी मेरठ द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार निसार पर थाना मधुबन विहार, गाजियाबाद व थाना टीपीनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह किन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा और किन गिरोहों से उसका संपर्क बना रहा।