Uttar Pradesh

अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 800 से अधिक लोगों की मौत, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

नई दिल्ली, 2 सितंबर 2025:

अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ढाई हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। सबसे ज्यादा जनहानि कुनार प्रांत में हुई, जहां बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भारत ने इस कठिन समय में अफगानिस्तान के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुई जनहानि पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि भारत इस कठिन घड़ी में अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत हरसंभव मानवीय सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराएगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बातचीत कर भारत की ओर से सहायता का भरोसा दिलाया। जयशंकर ने जानकारी दी कि भारत ने काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट भेजे हैं। भारतीय मिशन ने कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री पहुंचाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार से भारत की ओर से और राहत सामग्री अफगानिस्तान रवाना की जाएगी। अफगानिस्तान में आए इस भूकंप ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। राहत-बचाव कार्यों के बीच मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button