
देहरादून, 14 सितंबर 2025:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पटेलनगर थाना क्षेत्र के पूजा विहार चन्द्रबनी इलाके में सत्यापन अभियान के दौरान शनिवार को स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां निवासी शहीद मिया कॉलोनी, सिलहट नगर निगम, सिलहट, बांग्लादेश और राशिदा बेगम पुत्री मोहम्मद उल्ला निवासी ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम, बांग्लादेश के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसीं और देहरादून में निवास कर रही थीं। तलाशी के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर भी बरामद हुआ।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान चलाने के साथ ही फर्जी बाबाओं के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।