PoliticsUttar Pradesh

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले… सीएम योगी पर बनी फिल्म तो पहले ही फ्लॉप!

लखनऊ, 20 सितंबर 2025:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को लेकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि ये फिल्म तो फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई।

अखिलेश ने सवाल किया कि फिल्म में मुकदमे वापस लेने, बुलडोजर और कार पलटने जैसे दृश्य शामिल हैं या नहीं? साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम के “पर्दे के पीछे वाले डायलॉग” पर भी कटाक्ष किया।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां कहां हैं। कस्टोडियल डेथ की घटनाएं कहां सबसे अधिक हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते नौ साल में नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं। सरकार खुद इसमें शामिल है।

छुट्टा पशुओं की समस्या पर अखिलेश ने कहा कि किसानों को इससे राहत नहीं मिली, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशालाओं में चारा और संसाधनों में घोटाले हो रहे हैं। गायें असुरक्षित हैं। मरने पर उन्हें गड्ढा खोदकर दफना दिया जाता है।

वन्यजीव हमलों के मुद्दे को उठाते हुए अखिलेश ने मंच पर पीड़ितों को बुलाया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में जंगली जानवरों के हमलों में 60 लोगों की मौत हुई है, जिनमें केवल बिजनौर में गुलदार के हमलों में 14 दिनों में चार लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि नदियों की हालत भी बदतर है, बजट जारी होने के बावजूद सफाई और संरक्षण का असर जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अखिलेश ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने अमेरिका में एच1 बी वीजा शुल्क बढ़ने को विदेश नीति की विफलता बताया। कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि भारतीय युवा शिक्षा और नौकरी के लिए विदेश जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button