संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 22 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर स्थित मण्डलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अब सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) निकालने की सुविधा शुरू हो गई है। इस हाईटेक उपकरण की सुविधा मिलने से जरूरतमंदों को इमरजेंसी की स्थित में गैर जिलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन इसका उद्घाटन मंडलीय चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने पहला SDP डोनेट किया। इस सुविधा से मिर्जापुर के लोगों को प्लेटलेट्स के लिए वाराणसी व प्रयागराज जिले के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
प्राचार्य ने बताया कि SDP मशीन को सेल सेपरेटर मशीन कहा जाता है। यह किसी एक रक्तदाता से प्लेटलेट्स निकालती है और बाकी रक्त घटक वापस डोनर के शरीर में भेज देती है। इससे प्राप्त प्लेटलेट्स डेंगू, कैंसर और गंभीर चोटों के मरीजों के इलाज में उपयोगी होती हैं। एक यूनिट SDP चढ़ाने से मरीज के प्लेटलेट्स की संख्या 50-60 हजार तक बढ़ जाती है, जो रैंडम डोनर प्लेटलेट्स (RDP) की तुलना में अधिक प्रभावी है।
कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि उनकी संस्था पहले वाराणसी के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में SDP कैंप आयोजित करती रही है। अब मिर्जापुर में यह सुविधा शुरू होने से स्थानीय रक्तदाता आसानी से योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर जिला मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ एस के श्रीवास्तव, LT शैलेंद्र कुमार, कौंसलर माला सिंह पटेल, राहुल चंद जैन और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।