Uttar Pradesh

युवक ने सो रहे भाई व उसकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग…दोनों झुलसे, आरोपी गिरफ्तार

आदित्य मिश्र

अमेठी, 29 सितंबर 2025 :

यूपी के अमेठी जिले में पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़े के बाद नाराज युवक ने सो रहे भाई व उसकी पत्नी पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। गंभीर हालत में दोनों को रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला अमेठी के जायस थाना क्षेत्र का है। यहां नौगजी इलाके के पास कबाड़ बीनने वाले कई परिवार काम के बाद रात सड़क किनारे सोकर बिताते हैं। इन्हीं में ननकऊ व उसका छोटा भाई भी शामिल है। बताया गया कि रविवार को ननकऊ ने कुछ रुपये मांगे थे इस पर धीरू ने रुपये देने से इंकार कर दिया। बहस होने के बाद धीरू व उसकी पत्नी सड़क किनारे ही सो गए। रात में किसी वक्त ननकऊ पहुंचा और बोतल में भरा पेट्रोल उड़ेल कर दोनों को आग लगा दी।

चीख पुकार सुनकर वहां सो रहे अन्य लोग जाग गए। बचाव कर पाते इससे पहले दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी ननकऊ को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button