
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 सितम्बर 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके में सोमवार देर रात दुर्गा पूजा देखने गए 11वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इसी बात पर दूसरी बाइक पर सवार लोग आपा खो बैठे और हमला कर दिया। पिटाई इतनी निर्मम थी कि छात्र के तीन दोस्तों में एक बेहोश हो गया बाकी दो अन्य भी घायल हुए। मौत से नाराज परिजनों ने रात में ही शव रखकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग रखी। पुलिस ने बेकाबू भीड़ को आश्वासन देकर शांत कराया।
सहजनवा इलाके के ग्राम पाली बनकटिया में रहने वाला आकाश निषाद 11वीं का छात्र था। 19 साल का आकाश अपने दोस्तों निक्की, विशाल व रंजीत के साथ बाइक से दुर्गा पूजा के पांडाल में चल रहे कार्यक्रम देखने गया था। रास्ते में रात करीब 12 बजे सिनेमा रोड पर उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दबंग युवकों ने आकाश को घेरकर बुरी तरह पीट डाला। साथ रहे दोस्तों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन हमलावर शांत नहीं हुए। दोस्तों को भी पीट डाला। एक दोस्त बेहोश हो गया।


पिटाई के बाद दबंग भाग खड़े हुए। इधर घटना की सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी मौके ओर आ गए। गंभीर रूप से घायल आकाश को परिजन और पुलिस बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ में गए तीन अन्य युवकों निक्की, विशाल और रंजीत का इलाज जारी है।
मृतक के परिजन देर रात करीब 3 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज से शव लेकर लौटे और नौसड़ के पास सड़क पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। आरोप लगाया कि ये सड़क हादसा नहीं हत्या की वारदात है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए यहां जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान बेटे की मौत पर पूरा परिवार बिलख पड़ा। महिलाएं रो रहीं मृतक की मां व बहन को दिलासा देतीं रहीं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।






