मैनपुरी,4 नवंबर 2024
यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है, जिस पर राजनीति गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने इस बदलाव पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि संभवतः कुछ तालमेल के चलते तारीखें बदली गई हैं। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की 9 विधायकों की सांसद बनने के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा के बाद यह सीट खाली हुई है। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं होगा, क्योंकि वहां कुछ कानूनी बाध्यताएँ हैं। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखें पर्वों के मद्देनजर बदली हैं, खासकर 15 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए। इस निर्णय पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ भी तेज हो गई हैं।