Uttar Pradesh

बच्चे को मायके में छोड़कर घूमने आई युवती गंगा में डूबी…नाबालिग प्रेमी को नाविकों ने बचाया

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 30 सितंबर 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में असि घाट पर मंगलवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक 24 वर्षीय विवाहिता डूब गई, जबकि उसके 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी को स्थानीय लोगों और नाविकों ने बचा लिया। घटना के सात घंटे बाद भी एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें निशा की तलाश में जुटीं हैं।

गोरखपुर के खजानती चरगहवा निवासी नाबालिग ने बताया कि वह पिछले आठ महीनों से महाराजगंज की निशा देवी के संपर्क में था। दोनों की मुलाकात दो साल पहले एक पारिवारिक समारोह में हुई थी, जिसके बाद बातचीत प्रेम में बदल गई। निशा, जो दो साल के बच्चे की मां है, पारिवारिक परेशानियों के चलते अपने ससुराल से अलग थी। पिछले हफ्ते दोनों ने वाराणसी घूमने का प्लान बनाया और 25 सितंबर को गोरखपुर से काशी पहुंचे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे दोनों असि घाट पर गंगा स्नान के लिए उतरे।

तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाकर बचाव शुरू किया। स्थानीय नाविकों और जल पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन निशा को तेज धारा बहा ले गई। असि घाट पुलिस चौकी प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में चुनौतियां आ रही हैं।

पुलिस ने निशा के परिजनों को हादसे की सूचना दी। इस दौरान पता चला कि मायके वालों ने उसके लापता होने पर गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। निशा के परिवार ने बताया कि वह अपने दो साल के बच्चे को छोड़कर घर से निकली थी। पुलिस और रेस्क्यू टीमें निशा की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button