Barabanki CityUttar Pradesh

बाराबंकी : जिन्हें गोद में लेकर दुलारा उन्होंने कुछ ऐसा किया कि छलक पड़ीं बुजुर्गों की आंखें

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में 'जननी जनक महोत्सव' का अनूठा आयोजन

संदीप वर्मा

बाराबंकी, 3 अक्टूबर 2025 :

यूपी के बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ‘जननी जनक महोत्सव’ का आयोजन किया गया।
इस दौरान 151 वरिष्ठ नागरिकों की पूजा-अर्चना की गई और उन्हें अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में ये अनूठा आयोजन बिरजू संस्थान ने किया। महोत्सव में पुत्र-पुत्रियों और पोते-पोतियों ने अपने माता-पिता और दादा-दादी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बुजुर्गों की सेवा और सम्मान का संकल्प भी दिलाया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और सामाजिक समायोजन के उद्देश्य से किया गया ये प्रयास सराहनीय है।

आयोजन का संचालन बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान ने किया, जो पिछले 19 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर यह महोत्सव आयोजित करता आ रहा है। महोत्सव की अध्यक्षता श्रावस्ती से पधारे पूज्य भंते विमल जी ने की और परिवार प्रबोधन कराया। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम, भाजपा नेता एवं नेत्र सर्जन डॉ. विवेक वर्मा, अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. राम बहादुर मिश्रा, पूर्व सांसद आनंद प्रकाश गौतम, पूर्व अपर जिला जज रामचंद्र निगम, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, महिला सभा अध्यक्ष मुन्नी सिंह, रेडक्रॉस चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने भी बुजुर्गों को माल्यार्पण और शाल भेंटकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button