देवी प्रतिमाओं के निर्माण में हर्बल कलर का ही हो प्रयोग-मनोज जायसवाल

thehohalla
thehohalla

01 अक्टूबर, 2024:

अयोध्या, जनपद में प्रतिमाओं के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में , पूरे जनपद में लगभग आठ स्थानों पर प्रतिमाओं के निर्माण कार्य की कार्यशालाएं बंगाल के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा संचालित की जा रही है । जिसमें मां भगवती की तथा भगवान श्री गणेश, कार्तिकेय जी महाराज, माता लक्ष्मी एवं माता सरस्वती सहित प्रतिमाओं का संपूर्ण सेट तैयार किया जा रहा है , क्योंकि आने वाली 03 अक्तूबर के पूर्व से ही माता की प्रतिमाएं कार्यशालों से ले जाकर ले जाकर पंडालों में रखी जाएंगी।

इसी तैयारी को निरीक्षण के दृष्टि से केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति जनपद अयोध्या की टीम ने अपने जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में सहसंयोजक गगन जायसवाल,जिला शक्ति वाहिनी संयोजक प्रमोद जायसवाल, मेला प्रभारी रोहिताश चंद्र राजू, जोनल प्रमुख अतुल सिंह,बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक,तरुण गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारियों ने प्रत्येक कार्यशाला में जाकर प्रतिमा निर्माण की तैयारी का जायजा लिया।

इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं, जब मां के पंडालों में जनपद के प्रत्येक ग्राम, प्रत्येक बाजार, व नगर के भी कुछ प्रमुख स्थलों पर मां की जय जय कार के साथ मां भगवती के दर्शन आमजन के लिए प्रारंभ हो जाएंगे। वहीं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति द्वारा मूर्तिकारों को स्पष्ट कर दिया गया है कि आप सभी लोग प्रदूषण नियंत्रण की दृष्टि से प्रतिमाओं के निर्माण में जो रंग प्रयोग करें वह केवल हर्बल कलर ही हों तथा जो कपड़े पहनायें जायें वो सिन्थेटिक न हो , जिससे जलीय जीव जंतुओं और पर्यावरण को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान ना होने पाए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *