
लखनऊ, 13 अक्टूबर 2025:
यूपी के आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित अवध क्षेत्रीय बैठक में चुनाव संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव का “मिनी संस्करण” बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव जनता की नब्ज समझने का सबसे बड़ा अवसर होता है।
डॉ. उज्जवल ने कहा कि रालोद का उद्देश्य सिर्फ सीटें जीतना नहीं, बल्कि गांव-गांव में न्याय, समानता और विकास की भावना को पहुंचाना है। पार्टी ऐसे प्रत्याशी उतारेगी जो जनसेवा को राजनीति का आधार मानते हों, पारदर्शी छवि रखते हों और गांव के हर वर्ग में सम्मानित हों।
उन्होंने बताया कि पार्टी की रणनीति को लेकर प्रदेशभर में मंडलवार बैठकों का कार्यक्रम तय किया गया है। लखनऊ, मेरठ और मुरादाबाद में बैठकें हो चुकी हैं, जबकि आज अवध क्षेत्र की बैठक में संगठन की मजबूती, उम्मीदवार चयन प्रक्रिया और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
रालोद ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिले में पांच सदस्यीय समिति गठित की जाएगी, जो निष्पक्ष और कर्मठ उम्मीदवारों का चयन करेगी। उद्देश्य संगठन को हर पंचायत तक पहुँचाना और गांवों को रालोद के विचारों का केंद्र बनाना है।
राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज़ है। पंचायत चुनाव संगठन के लिए परीक्षा है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों ने गांवों और किसानों की उपेक्षा की है, इसलिए रालोद पूरी तैयारी, एकता और संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा।
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने किया। निर्णय लिया गया कि अवध क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष अपने जिलों में शीघ्र पंचायत चुनाव की तैयारी बैठकें आयोजित करेंगे, ताकि संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को और बढ़ाया जा सके।