Unnao City

उन्नाव : पापा ने मम्मी को मार डाला…मासूम बच्चों ने खोला महिला की हत्या का राज, जानें पूरा मामला

प्रमोद पासी

​उन्नाव, 15 अक्टूबर 2025:

यूपी के उन्नाव जनपद में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। गंगाघाट क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति राजेश ने ही हथौड़े से सीमा (28 वर्ष) का सिर कुचलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मृतका के सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पुलिस को सूचना देने के बाद मौके से फरार हो गया।



जानकारी के अनुसार अजमतनगर, असीवन निवासी राजकुमार की बेटी सीमा का विवाह साल 2018 में लालताखेड़ा के राजेश से हुआ था। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही राजेश दहेज के लिए सीमा को लगातार प्रताड़ित करता था। वह रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था।

घटना के वक्त मौजूद थे मृतका के ​मासूम बच्चे

घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार मंगलवार रात घर में झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह पति राजेश ने गुस्से में हथौड़े से सीमा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मौजूद मृतका के दोनों मासूम बच्चों ने बाद में बताया कि उनके ‘पापा ने मम्मी को मार डाला।’

मृतका के पिता ने लगाए ये आरोप

हत्या के बाद पति राजेश ने खुद ही पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने मौके से खून से सना हथौड़ा बरामद किया है। मृतका के पिता राजकुमार की तहरीर पर पति राजेश, सास, ससुर कमलेश, ननद उर्मिला और दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका के ​परिजनों ने इसलिए किया हंगामा

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसपी ने बताया कि फरार पति समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button