प्रमोद पासी
उन्नाव, 6 नवंबर 2025:
उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस गोभी लदे पिकअप से टकराने के बाद बेकाबू हुई और डिवाइडर तोड़ खाई में जा गिरी। हादसे में करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आई हैं। बस में 60 यात्री सवार थे। गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
डबल डेकर बस दिल्ली से बनारस जाने के लिए यात्रियों को लेकर निकली थी। बस में लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और जौनपुर के यात्री सवार थे। इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के थाना हसनगंज क्षेत्र में रात लगभग दो बजे किलोमीटर संख्या 285 पर आगे चल रही पिकअप ड्राइवर ने अपनी रफ्तार अचानक कम की। बस को ठोकर से बचाने के लिए ड्राइवर ने कोशिश की तो बस लहराते हुए बेकाबू हो गई।
पिकअप से टकराकर बस डिवाइडर तोड़कर खाई में गिरकर पलट गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर एक घण्टे बाद पुलिस व यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। करीब 60 सवारियों में से 20 घायल अवस्था में मिलीं। गंभीर रूप से घायल 20 यात्रियों को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। बाकी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।






