SportsUttar Pradesh

भारत- बांग्लादेश मैच में हुई किरकिरी के बाद टूटी प्रशासन की नींद, ग्रीन पार्क स्टेडियम में बड़े बदलाव करने में जुटा UPCA

कानपुर,8 October

बीते 27 सितंबर को कानपुर में खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच दुनिया में माखौल बन चुका है. पांच दिन होने वाले मैच पर मौसम की मार पड़ने और मैच अपने पूरे दिन नही कर सका. इसी के साथ स्टेडियम में पानी की निकासी एक बड़ी समस्या साबित हुई जिसका यूपीसीए, बीसीसीआई और खेल विभाग कुछ भी नही कर सका, जिसकी वजह भी इस मैच में बेइज्जती की वजह दिखी. अब इसकी भरपाई के लिए और भविष्य में होने वाले मैच को नजर रख ग्रीन पार्क स्टेडियम का मोडिफिकेशन करने की रणनीति तय हुई है.

कानपुर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कानपुर में हुए भारत बांग्लादेश मैच के दौरान होने वाली किसकिरी को लेकर एक बैठक बुलाई जिसमे यूपीसीए, केस्को, खेल विभाग, यातायात,  केडीए वीसी, मौजूद रहे. इस बैठक में जितने भी विभाग के अधिकारी मौजूद थे उनसभी के विभाग को उनकी जिम्मेदारी कानपुर में होने वाले मैच के दौरान रही कमी की जिम्मेदारी बनती है. जिसके चलते इस विषय पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि भविष्य को देखते हुए अगर कानपुर में कोई मैच कराना है तो इसके लिये पूरी तरीके से तैयार रहना होगा. 

कानपुर मैच में सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम के कारण होना पाया गया क्योंकि मौसम की मार के चलते भारी बारिश ने ग्राउंड में पानी भर दिया. जिसे सुखाने के लिए मशीनें और यूवी कॉटन कवर से बचाने का प्रयास भी विफल साबित हुआ था.क्योंकि ग्राउंड से सही तरीके से जलभराव को निकाल पाने व्यवस्था नहीं थी.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्या क्या होगा बदलाव 
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को अब हाईटेक बनाया जाएगा. मंडलायुक्त की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सबके सहयोग से स्टेडियम की सूरत बदलनी है. जिसमे पत्थर वाली सीमेंटेड बालकनी जिसमे सी और डी दोनो आती हैं उन्हें ध्वस्त कर उनकी जगह पर तीन फ्लोर में चेयर सिस्टम बालकनी बनाई जाएगी. जिससे दर्शकों की क्षमता भी बढ़ेगी, धूप से बचा जा सकेगा.

इसके अलावा एक स्पेशल 500 दर्शकों के लिए स्पेशल दीर्घा बनाई जाएगी जिसमे वीआईपी दर्शक बैठेंगे. वहीं इस फैसले के साथ अधिकारियों ने इस बात का भी फैसला लिया की मैच के दौरान यातायात की एक बड़ी समस्या होती है. दर्शकों को कई किलोमीटर दूर अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं जिसके मद्देनजर अब स्टेडियम में ही अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने के लिए तैयारी की जाएगी. इसे खूबसूरती देने के लिए यूपीसीए आर्किटेक्चर का पैनल तैयार कर प्लान अधिकारियों के सामने रखेंगे.

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम शहर की शान है. लंबे समय बाद यहां मैच मिला और कुछ कमियों की वजह से दर्शक निराश हुए जिसे ध्यान में रखकर अब नई प्लानिंग की जा रही है जिसमे सी और डी बालकनी का नवीनीकरण किया जाएगा. साथ ही इसे तीन फ्लोर में तब्दील किया जाएगा. वहीं ग्राउंड में पार्किंग की भी नई व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों से मीटिंग की गई है और अलग अलग चरणों में ये प्लान पूरा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button