हरियाणा विधानसभा चुनाव ,8 October 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को हैरान कर दिया है. रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है.
दरअसल, एग्जिट पोल से लेकर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे नजर आ रही थी लेकिन रुझानों में धीरे-धीरे ग्राफ बदलता रहा और कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों में एक बार तो कांग्रेस 62 सीटों पर आगे थी और बीजेपी महज 19 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता रहा कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ती चली गई.
चुनाव आयोग के मुताबिक दो बजे तक बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर चुकी है.
इसके अलावा इनेलो एक सीट पर आगे चल रही है. उधर मायावती की पार्टी बसपा भी एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी तीन सीटों पर बढ़त बनाए है.
90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. वहीं बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक सीट आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस बहुमत से अभी भी दूर नजर आ रही है. हालांकि कांग्रेस के नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि अभी भी बाजी पलट सकती है और कुछ सीटें उनके पक्ष में आएंगी.
बता दें कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही थी. कई एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलती नजर आ रही थी, लेकिन चुनावी नतीजे इसके उलट सामने आए बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया.