लखनऊ, 18 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर लखनऊ में भी समर्थकों ने खुशी जताई। इसकी जगह-जगह चर्चा हो रही है लेकिन लखनऊ के चिनहट इलाके में भाजपा की जीत पर बात करना एक डॉक्टर के लिए मुसीबत बन गई। चुनावी बातचीत से खफा एक पड़ोसी ने उन पर हमला बोल दिया।
यह घटना चिनहट के मल्हौर में डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के साथ हुई। वे शाम को क्लीनिक बंद कर निकल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक परिचित मिल गए और दोनों के बीच हाल ही में आए बिहार चुनाव परिणामों पर चर्चा शुरू हो गई। बातचीत में भाजपा की जीत का जिक्र हुआ था कि पास में मेडिकल स्टोर चलाने वाला चंद्र प्रकाश यादव अचानक भड़क उठा।
आरोप है कि चंद्र प्रकाश ने न सिर्फ गाली-गलौज शुरू कर दी, बल्कि समझाने की कोशिश पर डंडे से हमला भी कर दिया। बचाव के प्रयास में दोनों में हाथापाई हो गई। झड़प के दौरान डॉ. तिवारी का अंगूठा चंद्र प्रकाश के मुंह में चला गया, जिसे उसने बुरी तरह चबा लिया। अंगूठे से खून बहने लगा और डॉक्टर घायल हो गए।
यह भी आरोप है कि चंद्र प्रकाश ने उनके गले की चेन भी खींच ली। किसी तरह खुद को बचाकर डॉक्टर ने चिनहट थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और अपना उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






