सौरभ श्रीवास्तव
बक्शी का तालाब (लखनऊ), 19 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में जनपद स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। रंगारंग मार्चपास्ट के साथ बच्चों ने मुख्य अतिथियों को सलामी दी और उत्साह से भरे माहौल में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया। बेहटा सकूल बीकेटी की बालिकाओं की सरस्वती वंदना, भैंसामऊ की छात्राओं का स्वागत गीत और दसौली के बच्चों की गणेश वंदना ने मंच को भक्तिमय बना दिया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामपुर बाना के छात्रों ने ऊर्जावान पहाड़ी नृत्य पेश किया। सरैया बेसिक विद्यालय का प्रेरणा गीत तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौना, सरोजनीनगर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर एकांकी ने दर्शकों में उत्साह और देशभक्ति का संचार किया।
प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में अव्वल
50 मीटर दौड़ : बालक वर्ग में निहाल (काकोरी), बालिका वर्ग में रागिनी (काकोरी) प्रथम।
100 मीटर दौड़ : बालक वर्ग में फिर निहाल (काकोरी) ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में चांदनी (मोहनलालगंज) विजेता रहीं।
लंबी कूद : बालक वर्ग में करन (सरोजनीनगर) और बालिका वर्ग में मानसी (बीकेटी) प्रथम रहे।
टीम खेलों में मोहनलालगंज का दबदबा
कबड्डी : बालक एवं बालिका वर्ग में मोहनलालगंज चैम्पियन।
खो-खो : दोनों वर्ग में मोहनलालगंज की टीम विजेता।
अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता
अंताक्षरी : काकोरी
व्यायाम प्रदर्शन : बीकेटी
योग (बालक वर्ग) : गोसाईगंज
लोकनृत्य : सरोजनीनगर
समूहगान : बीकेटी
सभी विजेताओं को कल आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डायट राम प्रवेश, बीएसए राजेश कुमार सिंह, बीकेटी खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कटियार सहित जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि सुधांशु मोहन, सुरेश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, प्रकाश चंद तिवारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।






