Lucknow CitySports

सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप 25 से लखनऊ में… ये स्टार खिलाड़ी बढ़ाएंगे रोमांच

दर्शकों को फ्री एंट्री, 20 देशों के 250 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, 28 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश, फाइनल 30 नवंबर को होगा

लखनऊ, 23 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी में 25 से 30 नवंबर तक सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। दो लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब दो करोड़ रुपये) की कुल इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में भारत सहित 20 देशों के 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इससे राजधानी में रोमांच का माहौल बनने वाला है।

यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अफसर नवनीत सहगल ने रविवार को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। बताया कि 25 नवंबर को क्वालीफाइंग राउंड खेले जाएंगे। मुख्य ड्रॉ के कुछ मुकाबले भी उसी दिन होंगे। फाइनल मुकाबले 30 नवंबर को आयोजित होंगे। पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल श्रेणियों में 32 सदस्यीय मुख्य ड्रॉ रखा गया है। इसमें 28 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश और चार को क्वालीफायर से जगह मिलेगी।

प्रतियोगिता में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।सेमीफाइनल और फाइनल का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। भारत की ओर से सबसे अधिक 152 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। अभ्यास की सुविधा यूपी बैडमिंटन अकादमी के अलावा गोमतीनगर के विजयंत खंड और विनय खंड मिनी स्टेडियम में उपलब्ध कराई गई है।

यूपी की श्रुति मिश्रा महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों में राज्य की चुनौती का नेतृत्व करेंगी। महिला युगल के मुख्य ड्रॉ में समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह और तनीषा सिंह को भी जगह मिली है। मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा की जोड़ी दम दिखाएगी।

चैंपियनशिप में महिला एकल की शीर्ष वरीयता भारत की उन्नति हुड्डा को मिली है। वे वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं। महिला युगल में गत विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद फिर से शीर्ष वरीय जोड़ी के रूप में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button